भोपाल। एसएसपी रमन सिंह सिकरवार ने शनिवार को शहर की पुलिस व्यवस्था को चुस्त - दुरुस्त करने 28 थानों के थाना प्रभारियाें के तबादले कर दिए। साथ ही दो थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है। थाना प्रभारियों की यह प्रशासनिक सर्जरी लॉ एंड आर्डर को मजबूत करने किए गए हैं।
नाम वर्तमान थाना नई पदस्थापना
दिनेश चौहान रक्षित केंद्र टीटी नगर
सुदेश तिवारी रक्षित केंद्र कोलार
पकंज द्विवेदी खजूरी सड़क पिपलानी
मनीष मिश्रा पिपलानी अशोक गार्डन
प्रीतम ठाकुर तलैया जहांगीराबाद
आशीष भट्टाचार्य गौतम नगर कमला नगर
रवींद्र यादव रक्षित केंद्र हबीबगंज
राजकुमार सर्राफ एमपी नगर लाइन अटैच
गौरव बुंदेला नजीराबाद लाइन अटैच
आरबीएस कुशवाहा मंगलवारा ट्रैफिक थाना
उपमन्यु सक्सेना रक्षित केंद्र ट्रैफिक थाना
दीपा खरे ट्रैफिक थाना रातीबड़
रेणु मुराब शाहपुरा ट्रैफिक थाना
सारिका जैन रक्षित केंद्र ट्रैफिक थाना
सूर्यकांत अवस्थी कोहेफिजा एमपी नगर
मुख्तार कुरैशी कमला नगर गौतम नगर
आशीष धुर्वे रक्षित केंद्र आमद उपरांत शाहपुरा
मनीष भदौरिया टीटी नगर तलैया
नरेंद्र ठाकुर रक्षित केंद्र आमद उपरांत श्यामला हिल्स