उज्जैन। शासकीय स्कूलों में नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले करीब पंद्रह दिनों से आंदोलन कर रहे अतिथि शिक्षक अब भोपाल पहुंचकर विरोध जताएंगे। बुधवार शाम भोपाल में हुई प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में आंदोलन की तारीख तय की गई। प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विदेश प्रवास पर होने से अब 15 की बजाय 18 जनवरी को भोपाल में धरना देंगे। इस बीच अतिथि शिक्षकों की सामूहिक हड़ताल जारी रहेगी।
गुरुवार को जिले में दो-दो पदाधिकारियों के दल संकुलों में शेष अतिथि शिक्षकों को भी हड़ताल में शामिल होने की अपील करेंगे। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ उज्जैन के जिलाध्यक्ष तूफानसिंह राठौड ने बताया बुधवार शाम भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें धरना प्रदर्शन की तारीख 18 जनवरी तय की गई है। भोपाल में शाहजानी पार्क में 18 जनवरी को प्रदेशभर से अतिथि शिक्षक एकजुट होकर धरना देंगे।