भोपाल। मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर भाजपा में विवाद बढ़ने लगा है। पार्टी ने चुनाव प्रभारियों को स्पष्ट कर दिया है कि संगठन चुनाव विधायकों और सांसदों के घर से नहीं होंगे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों का दखल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लेकिन अब विधायक चुनाव प्रभारियों के रवैये को लेकर नाराज हैं।
गुना जिले की चाचौड़ा से विधायक ममता मीणा, गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, वरिष्ठ नेता राधेश्याम धाकड़ समेत अन्य नेताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान तथा संगठन महामंत्री अरविंद मेनन को लिखित शिकायत की है कि सह चुनाव प्रभारी व मुरैना महापौर अशोक अर्गल ने दो घंटे की बैठक करके चुनाव करा लिया और वाट्स एप्प पर उसकी घोषणा कर दी।
विधायक व उनके समर्थक गुरुवार को भोपाल में पार्टी दफ्तर भी पहुंचे और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। नंदकुमार और मेनन के नहीं होने पर कार्यालय में बैठे नेताओं को अपनी बात बताई। नेताओं का आरोप है कि अर्गल ने छुन्ना सिकरवार को जिला प्रतिनिधि घोषित किया है, जबकि वे मौके पर मौजूद ही नहीं थे। इसके अलावा विधायकों की राय तक नहीं ली।