डीईओ कार्यालय छतरपुर में हुई खरीद के मामलों की जांच करवाई जाएगी। यह आश्वासन स्कूल शिक्षा मंत्री पारस चंद्र जैन ने चंदला(छतरपुर) विधायक आरडी प्रजापति द्वारा लगाए गए सवाल पर दिया। श्री प्रजापति ने वर्ष 2012 से 2014 के बीच डीईओ कार्यालय के माध्यम से हुई खरीद की जानकारी मांगी थी। उन्होंने इस खरीद में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच कराने को कहा। मंत्री ने इस मामले में कहा कि यदि उनके पास किसी मामले में विशेष जानकारी है तो वह उन्हें उपलब्ध करा दें,जांच करा ली जाएगी।
नहीं हुआ घटिया निर्माण
छतरपुर जिले के विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण मानकों के अनुसार ही हुआ है। इनके निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री पारस चंद्र जैन ने राजनगर विधायक विक्रम सिंह द्वारा लगाए गए सवाल के लिखित जवाब में दी। मंत्री ने बताया कि पिछले दो सालों में 1184.52 लाख स्र्पए से 950 शौचालयों का निर्माण हो गया है। कोई कार्य अपूर्ण नहीं है।