इंदौर। एक विधवा महिला से बलात्कार और उसकी आठ साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस वारदात को पीड़िता के पति के जिगरी दोस्त ने अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, यह मामला खंड़वा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण एवेन्यू की एक मल्टी का है. जहां रहने वाली 38 साल की युवती नीलू (परिवर्तित नाम) की शिकायत पर खजराना कॉलोनी में रहने वाले शेख अकरम पिता मिर्जा इम्तियाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया कि, आरोपी शेख अकरम पीड़िता के पति का दोस्त था. अकरम ने ही अपनी गारंटी पर महिला के पति को 15 लाख लोन दिलवाया था. कुछ समय पहले उसके पति की मौत के बाद भी मिर्जा अकरम अकसर हमदर्दी जताने के बहाने उसके घर आया करता था. इसी बीच वह युवती पर बुरी नजर रखने लगा. हालांकि, लोक-लाज के कारण युवती ने उसे बार-बार घर आने से मना भी कर दिया था.
इसके बावजूद भी अकरम एक बार फिर उससे मिलने घर आया था. जब वो युवती किचिन में पानी लेने गई, तो वो बदमाश अकेले में उसकी आठ साल की बेटी के साथ गंदी हरकत करने लगा. ये नजारा देखते ही युवती ने बदमाश को रोका व फटकार लगाई, तब बच्ची को छोड़कर उसने युवती से दुष्कर्म कर डाला. यही नहीं, उसे बदनाम करने व जान से मारने की धमकी देते हुए युवक ने उसका शारीरिक शोषण भी किया.
आरोपी के जाने के बाद हिम्मत जुटाकर युवती तेजाजी नगर थाने पहुंची, जहां उसने दरिंदे के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया. पुलिस ने रात में कुछ जगह छापेमार कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.