घुघरी/मण्डला। ब्लाॅक अतिथि शिक्षक संघ द्वारा 6 दिसम्बर को आयोजित प्रशिक्षण बहिष्कार किया गया है।समस्त अतिथि शिक्षक से अपील है कि वो अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ,प्रशिक्षण में न जाये क्योंकि प्रशासन को हमारी सुध ही नहीं हैं बंधुवा मजदूर बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रही है।हमारी परेशानी प्रशासन को दिखाई ही नहीं दे रही हे।अप्रैल माह से लेकर नवम्बर माह बीत गया लेकिन अभी तक हमें वेतन नहीं मिली।
सारे त्यौहार ऐसे ही चले गये।अतिथि आदेश में समय का बंधन नहीं है पर हमें 10 बजे से 4ः30 तक रेहना पड़ता है।ऐसे में हम अन्य कोई काम भी नही कर सकते है।हमारी दूसरी आवक ही नहीं है।प्रत्येक माह में समय पर वेतन का भुगतान भी नहीं हो रहा है और न ही हमारा वेतन बढाया गया।जबकि शासकीय कर्मचारीयों 7वाॅं वेतनमान लागू होने वाला है।और हम यहाॅं कम वेतन जो कि समय पर भी नहीं मिलता जिसके चलते हम कर्ज लेकर हम अपना पेट एवं परिवार पाल रहे है।ऐसे में प्रशिक्षण में जाने का क्या फायदा जिसका यात्रा भत्ता ही नहीं मिलना है।
अतःसमस्त अतिथि शिक्षक से मेरा निवेदन है कि 6 दिसम्बर को 12 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघरी में,बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। जिससे अपना भविष्य सुनिश्चित हो सके।बैठक में उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के लिए दस्तावेज एकत्र किये जायेंगे।ऐसे अतिथि शिक्षक जिनका 189 दिन पूर्ण हो चुका है।तथा ऐसे अतिथि शिक्षक जो वर्तमान में कार्यरत् नहीं लेकिन 189 दिन पूर्ण हो चुका है,वे अतिथि शिक्षक भी याचिका दायर कर सकते हैं। याचिका दायर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज,प्रस्ताव/शैक्षणिक प्रमाण पत्र/अनुभव प्रमाण पत्र/पासबुक /गेस्ट पे स्लिप आदि की फोटो काॅपी,2 फोटो तथा डाईस कोड नं.और याचिका दायर शुल्क। इसके साथ ही आगे की रणनीति बनाने के संबंध में चर्चा की जानी है। अतःसभी अतिथि शिक्षकों से बैठक में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने की अपील की है।
