बहन से शादी के लिए किया भाई का किडनैप

सागर। एक प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने के लिए उसके भाई को किडनैप कर लिया. भाई को छोड़ने के बदले आरोपी ने घरवालों से अपनी प्रेमिका का हाथ मांगा था.

पुलिस के मुताबिक, नौ दिसंबर को बीना के प्रताप वार्ड में रहने वाले राम अवतार ठाकुर के बेटे योगेश का घर के बाहर खेलने के दौरान अपहरण हो गया था. जिसके बाद उसे छोड़ने के बदले फिरौती की मांग की गई थी. परिजनों ने योगेश के किडनैपिंग और फिरौती मांगे जाने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई. जिस पर पुलिस जांच करते हुए आरोपी तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि अब ये खुलासा हुआ है कि ये किडनैपिंग पैसों के लिए नहीं बल्कि प्रेमिका को पाने के लिए की गई थी. दरअसल, 24 वर्षीय आरोपी प्रदीप सिंह योगेश की बड़ी बहन से प्यार करता था. लेकिन हाल ही में लड़की की सगाई कहीं और कर दी गई. इससे नाराज होकर प्रदीप ने योगेश का अपहरण कर लिया और फिरौती में घरवालों से लड़की का हाथ मांगा.

पुलिस ने प्रदीप के मोबाइल नंबर को ट्रेस करना शुरू किया तो उसकी लोकेशन खुरई में दिखाई दी. इस पर स्थानीय पुलिस की मदद से योगेश को छुड़ाते हुए आरोपी प्रदीप को एक कॉटेज से गिरफ्तार कर लिया गया और जब उससे पूछताछ की गई तो किडनैपिंग की असली वजह सबके सामने आ गई.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!