बंदूकों से बहुत डरतीं हैं यशोधरा राजे सिंधिया

भोपाल।  मप्र की मंत्री यशोधरा इन डकैतों और बंदूकों से खौफ खाती हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने रविवार को किया। खास बात यह है कि चंबल के बीहड़ों पर सिंधिया घराने का राज रहा है।

बंदूक से डर की वजह से सालों तक नहीं गई चंबल
यशोधरा राजे सिंधिया मप्र की खेल एंव उद्योग मंत्री भी हैं। उद्योग मंत्री के रूप में भी उनके दो साल पूरे हो रहे हैं। रविवार को भिंड की जनता के सामने उन्होंने अपने डर को सार्वजनिक कर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे बंदूक से डर लगता है, इसलिए मैं कभी चंबल और भिंड इलाके में नहीं आई। यहां लोग साइकिल और बाइक पर भी बंदूक लेकर चलते हैं, लेकिन अब माहौल बदल गया है।' उल्लेखनीय है कि चंबल और भिंड डकैतों के कारण देश भर में कुख्यात है। 

तीन करोड़ के टी सेट और डिनर सेट
सिंधिया घराने की संपत्ति तो वैसे हजारों करोड़ रुपए की हैं, लेकिन यशोधरा राजे सिंधिया एक वजह से दो साल पहले काफी चर्चा में आई थीं। चुनावी शपथ पत्र में अपनी संपत्ती का ब्यौरे में उन्होंने बताया कि उनके पास एक टीसेट है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है और एक डिनर सेट है, वह भी डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का है। इसके अलावा उनके पास 6 लाख रुपए की एक डायमंड की अंगूठी भी है।

1994 में तलाक के बाद राजनीति में आईं
यशोधरा राजे सिंधिया की शादी 1977 में अमेरिका में रहने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ भंसाली से हुई। 1994 में सिंधिया और भंसाली के बीच तलाक हो गया और यशोधरा वापस भारत लौट आईं। उनके तीन बच्चे हैं। भारत लौटने के बाद यशोधरा राजनीति में सक्रिय हुईं। 1998 में पहली बार वे विधायक बनीं। 2003 में दूसरी बार विधायक बनी और मप्र की बीजेपी सरकार में उन्हें मंत्री पद मिला। 2007 में वे ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी चुनी गईं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!