सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के बहुचर्चित फर्जी टीपी बनाकर वनोपज का परिवहन किये जाने के मामले का प्रमुख सूत्रधार लिपिक सीताराम तिलासे को कल एसटीएफ पुलिस ने नागपूर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है, उस पर 30 हजार रूपये का इनाम रखा गया था। इस मामले में अब तक पुलिस 7 आरोपियां को गिरफ्तार कर चुकी है तथा 13 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस अधिक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की इस मामले में जारी की गई 4500 टीपी की जांच की गई जिसमें 262 टीपी फर्जी पाई गई इन टीपी में आरोपी सीताराम तिलासे द्वारा छेडछाड करते हुये आरोपियों के साथ अवैध लाभ अर्जित करने का प्रयास किया गया है।
इन टीपी में वनविभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के हस्ताक्षर हैं सीताराम तिलासे को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा जहां से पुलिस रिमाण्ड लेने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी। इस मामले का एक अन्य आरोपी संजय धुवारे अब तक फरार है उस पर भी 30 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।