सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के हट्टा पुलिस थाने के अंतर्गत गत गुरूवार को दोपहर में पिपरझरी गांव में मछूवारा नवीलाल खंगरे 40 वर्ष अपने 12 वर्षीय बेटे दुर्गेश के साथ वैनगंगा नदी पर नाव से मछली मारने गया था नदी के बीच गहरे पानी में जाते ही नाव का संतुलन बिगड गया नाव डगमगाने लगी हडबडी में नाव के किनारे पर बैठा दुर्गेश बीच मझधार में गिर गया और डुबने लगा बेटे को नदी में डुबता देख नवीलाल उसे बचाने कुद पड़ा वह बेटे का एक हाथ पकड दुसरे हाथ से तैरता हुआ किसी तरह नदी के किनारे की तरफ पहुचने वाला ही था कि इसी बीच नवीलाल की सांस फुलने लगी और उसका हौसला पस्त हो गया इसके बावजूद उसने अपने बेटे को जोर से धक्का देकर नदी के किनारे तक पहुचा दिया लेकिन खुद गहरे पानी में समा गया उसे बचाने के लिये उसका भतीजा मोतीलाल पानी में कूद पडा उसने नवीलाल को बाहर निकाल तो लाया लेकिन तब तक नवीलाल की सांस थम चुकी थी इस घटना से समूचे ग्राम में शोक की लहर छा गई। खुद की जान गवां डूबते बेटे को बचाया
December 12, 2015
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के हट्टा पुलिस थाने के अंतर्गत गत गुरूवार को दोपहर में पिपरझरी गांव में मछूवारा नवीलाल खंगरे 40 वर्ष अपने 12 वर्षीय बेटे दुर्गेश के साथ वैनगंगा नदी पर नाव से मछली मारने गया था नदी के बीच गहरे पानी में जाते ही नाव का संतुलन बिगड गया नाव डगमगाने लगी हडबडी में नाव के किनारे पर बैठा दुर्गेश बीच मझधार में गिर गया और डुबने लगा बेटे को नदी में डुबता देख नवीलाल उसे बचाने कुद पड़ा वह बेटे का एक हाथ पकड दुसरे हाथ से तैरता हुआ किसी तरह नदी के किनारे की तरफ पहुचने वाला ही था कि इसी बीच नवीलाल की सांस फुलने लगी और उसका हौसला पस्त हो गया इसके बावजूद उसने अपने बेटे को जोर से धक्का देकर नदी के किनारे तक पहुचा दिया लेकिन खुद गहरे पानी में समा गया उसे बचाने के लिये उसका भतीजा मोतीलाल पानी में कूद पडा उसने नवीलाल को बाहर निकाल तो लाया लेकिन तब तक नवीलाल की सांस थम चुकी थी इस घटना से समूचे ग्राम में शोक की लहर छा गई। | भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |