गूगल ने अपने एंड्रायड यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने क्रोम के डाटा सेवर मोड को अपडेट कर दिया है। इसके चलते एंड्रायड यूजर्स वेब ब्राउजिंग के दौरान 70 परसेंट तक डाटा बचा सकेंगे। जोकि पहले 50 परसेंट तक सीमित था। हालांकि यह सुविधा सिर्फ इंडियन और इंडोनेशियन यूजर्स को मिल पाएगा। जबकि अन्य देशों में आने वाले कुछ महीनों में यह अपडेशन मिल पाएगा।
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
अभी हाल ही में कंपनी ने गूगल मैप्स में कई अपडेशन किए थे। इसके तहत भारत में ऑफलाइन फीचर पेश किए गए हैं। जिनमें किसी भी जगह के मैप के अलावा यूजर को टर्न बॉय टर्न वॉयस नेविगेशन भी ऑफलाइन मिल जाएगा। आप जहां कहीं भी जा रहें हो, उस लोकेशन का मैप भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह फीचर्स आपको रास्ता तो बताएगा ही साथ ही ऑफलाइन गूगल मैप में यूजर के लिए लोकेशन सर्च करने की फैसेलिटी भी मिलेगी। वहीं उस जगह से जुड़ी जरूरी जानकारी, कांन्टैक्ट इंफॉर्मेशन और रेटिंग्स भी बिना इंटरनेट कनेक्शन के चेक कर सकते हैं।
