भोपाल. प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड म.प्र.द्वारा ली जाने वाली जेल प्रहरी एवं अन्य संवर्ग की सीधी भर्ती तथा बैकलॉग की सीधी भर्ती परीक्षाओं को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले में व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। इस कड़ी में सयुंक्त आयुक्त;विकास श्री एम.एल. त्यागी द्वारा आज परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जेल विभाग के इन पदों की परीक्षाएँ ऑनलाईन पद्धति से 5 से 11 दिसम्बर तक तीन पालियों में ली जायेगी।
बैठक में बताया गया कि फर्जी परीक्षार्थियों और अनुचित साधनों के उपयोग पर कड़ी नजर रखी जायेगी। जो भी व्यक्ति फर्जी परीक्षार्थी या अन्य गड़बड़ी के संबंध में सूचना देगा, उसे एक लाख रूपए का ईनाम पी.ई.बी. द्वारा दिया जायेगा। श्री त्यागी ने कहा इन परीक्षाओं के लिये बनाए गए हर परीक्षा केन्द्र पर प्रशासनिक ऑब्जर्वर, परीक्षा ऑब्जर्वर व ऑनलाईन परीक्षा से जुड़ी फर्म के प्रतिनिधि पूरे समय तैनात रहेंगे।
हर परीक्षा केन्द्र पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ अनुचित साधनों के प्रयोग को कड़ाई से रोका जायेगा। इसी मकसद से हर केन्द्र पर पाँच अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुस्तैदीपूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन कर इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराएँ। ब्रीफिंग मीटिंग में प्रोफेशनल एक्सामिनेशन बोर्ड से डॉ.गांधी संयुक्त परीक्षा नियंत्रक द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया ।
खास बातें एवं निर्देश
हर परीक्षार्थी की पहचान की प्रवेश के समय बारीकी से होगी जाँच।
मूल पहचान पत्र के आधार पर ही मिलेगा प्रवेश।
प्रवेश के बाद परीक्षा समाप्ति के पÜचात ही परीक्षार्थी को केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।
5. 6. 8. 9. 10 व 11 दिसम्बर को तीन पालियों में होगी परीक्षा।
परीक्षाएँ प्रातः 9 से 11 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक होंगी।
पहली पाली में प्रातः 8.30बजे, दूसरी पाली में प्रातः 11.30 बजे एवं तीसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे के बाद परीक्षार्थी को नहीं मिलेगा प्रवेश।