लोकायुक्त छापे की जानकारी हुई लीक, दरोगा फरार, मामला दर्ज

गिजवार/सीधी। अतिक्रमण के एक मामले में घूस मांग रहे पुलिस दरोगा को पकड़ने के लिये लोकायुक्त पुलिस ने पूरा जाल बिछाया। लेकिन छापा पड़ने से पहले ​ही सूचना लीक हो गई और दरोगा जी अंडरग्राउंड हो गये।

पथरौला चौकी अन्तर्गत ग्राम दादर निवासी हजारी गुप्ता पिता अंजनी प्रसाद गुप्ता के घर के सामने विधवा महिला सूर्यवती पति शिवदास गुप्ता द्धारा शासकीय जमीन मे पक्के घर का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत हजारी ने पथरौला चौकी प्रभारी कमलाकर सिंह बघेल से की। जिस पर चौकी प्रभारी ने 15 हजार रू0 की मांग की थी और आश्वासन दिया गया था की अगर 15 हजार रू0 दे दोगे तो मै उसका निर्माण कार्य मे रोक लगा दूंगा। 

जिस पर पाॅच हजार रू0 देने को तैयार था किन्तु 15 हजार रू0 पर चौकी प्रभारी अड़े हुये थे। हजारी गुप्ता ने लिखित शिकायत लोकायुक्त पुलिस रीवा को दी। लोकायुक्त ने टेपिंग की कार्यवाही की। उसके बाद लोकायुक्त की टीम हजारी गुप्ता के साथ पुलिस चौकी पथरौला पंहुची। जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी को हो गई। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी भाग निकले। शिकायतकर्ता द्धारा मोबाईल से बात किया तो चौकी प्रभारी द्धारा कहा गया की रू0 नही चहिये लोकायुक्त पुलिस को लेकर आये हो, मुझे जानकारी हो गई है। 

उसके बाद लोकायुक्त ने फरियादी के बयान के आधार पर चौकी प्रभारी कमलाकर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार्यवाही के लिये एसपी को पत्र लिखा है। मामले की डायरी न्ययालय सीधी को प्रस्तुत की जाऐगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!