
आदिवासी लामबंद हो रहे हैं और कलेक्टर की नॉलेज में मामला होने के बाद भी अभी तक राजस्व का अमला वहां नहीं पहुंचा है। अवैध उत्खनन के विरोध में ग्रामीण आदिवासी लामबंद होकर नारे लगा रहे हैं। सम्बंधित थाना पुलिस भी दिलीप बिल्डकॉन के इशारों पर काम कर रही है। गोली से मारने और डम्पर चढ़ाकर लाश की चटनी बना देने की धमकी जल्लू आदिवासी और अन्य विरोधकर्ताओं को दी है ।कुछ आदिवासी इस धमकी से डर गए हैं और कुछ सीना तानकर अभी भी विरोध पर उतारू हैं.