
प्राप्त जानकारी के अनुसार। लिधौरा थाना अन्तर्गत, महेवा भदरई मार्ग पर एक ट्रैक्टर बाहन मे डायनामाइट विस्फोटक सामग्री कही विस्फोट करने के लिये ले जाई जा रही थी। मुखबरन द्रारा लिधौरा पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी करके ट्रैक्टर बाहन चालक सहित डायनामाइट विस्फोटक, सामग्री की 60 छडे बरामद, करके बाहन चालक सुनील पुत्र रामेश्वर यादव, निबासी भदरई, को आरेस्ट कर लिया। और दूसरा आरोपी नरेन्द्र यादव भागने मे सफल रहा, पुलिस ने ट्रेक्टर बाहन सहित आरोपियो के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 4/5,49/152,130/187,के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट 5/180,3/181, के तहत प्रकरण दर्ज कर बैधानिक कार्रबाई प्रारंभ कर दी।