
घटना के संबंध मे पृथ्वीपुर थाना प्रभारी ने बताया है। थानान्र्तगत ग्राम विरौरा पहाड निबासी सन्तोष पुत्र परमोले 30 बर्ष ने थाना आकर सूचना दर्ज कराई। कि मेरी पत्नि काल्पनिक लाडली उम्र 28 बर्ष मुझे सोता हुआ छोड कर भाग गई। हमेशा की तरह सभी परिवार के सदस्य शाम को सो गये। जब प्रातः जागकर पत्नि को बुलाया घर मे कोई आवाज न मिलने पर आस पास पडोस मे देखा गया कोई सुराग नही मिला पुलिस ने बताया है। काल्पनिक लाडली चार बचचो की अम्मा है। और गर्भवती है। उसके गर्भ 7-8 माॅह का बताया गया है। सन्तोष की सूचना पर गुमइंसान का प्रकरण दर्ज कर विवाहिता की तलास जारी कर दी।