नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्मदिन के दिन युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सिर्फ पुरुष दोस्तों के साथ जन्म दिन मनाने नोएडा आई बैंककर्मी युवती सोसायटी में मृत मिली। युवती का शव नग्न अवस्था में मिला है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाली महक (बदला हुआ नाम) युवती का 10 दिसंबर को जन्म दिन था। वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए नोएडा के सेक्टर- 100 स्थित एक सोसायटी में आई थी। इस सोसायटी में बने आठवें फ्लोर पर दो दोस्त किराए पर रहते हैं। वहीं दो और युवक उसका जन्मदिन बनाने आए थे। हैरानी की बात यह है कि उसके सभी दोस्त पुरुष थे। ऐसे में युवती के साथ दुष्कर्म की घटना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।
युवती मूलरूप से पंजाब के मुक्तसर की रहने वाली थी। बीबीए करने के बाद दिल्ली के बैंक में कार्यरत थी। इस दौरान उसकी दोस्ती नोएडा के रहने वाले दो युवकों से हुई, जिनके फ्लैट पर वह अपनी जन्मदिन मनाने आई थी। इसी अपार्टमेंट में करीब एक महीने पहले दिल्ली के एसीपी अमित की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं उनकी पत्नी ने भी फ्लैट से बालकनी से कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इसके अलावा, अपार्टमेंट के एक अन्य फ्लैट में नौकर ने खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है कि लड़की ने खुदकुशी की हुई है कि उसकी हत्या हुई है|