बहू ने सास को बेचने ऑनलाइन ऐड दे दिया

नई दिल्ली। नाराज बहू ने अपनी सास को बेचने के लिए ऑनलाइन ऐड दे दिया. यह सुनकर शायद आप भी शॉक्ड हो गए होंगे, लेकिन हाल ही में वेबसाइट faida.com पर एक बहू ने अपनी सास को बेचने के लिए पोस्ट कर दिया. वह अपनी सास से होने वाले झगड़े से तंग आ गई थी.

बहू ने लिखा कि सास की उम्र तकरीबन 60 वर्ष है. उसने लिखा, 'मेरी सास की आवाज बहुत मीठी है लेकिन वह हमेशा ही झगड़ा करती रहती है. मेरी सास हमेशा ही मेरे द्वारा बनाए गए खाने में कमियां निकालती हैं. सास सलाह देने में भी आगे है. इनकी सलाह से आप आगे बढ़ सकते हैं.' वेबसाइट पर बहू ने सभी जरूरी जानकारियां भरने के बाद इसको पोस्ट कर दिया.

सास को बेचने के लिए बहू ने घर में किसी पुराने सामान को बेचने की तरह ही टैगलाइन भी लिखी. उसने इस पोस्ट की टैगलाइन में 'Mother in-law in Good condition' लिखा. इसके साथ ही उसने बदले में एक किताब की मांग भी की जो उसके मन को शांति दे सके.

वेबसाइट पर पोस्ट के ऑनलाइन होने के बाद से ही यह वायरल हो गई. महज चंद मिनटों में ही कई हजारों लोगों ने इसको शेयर किया. हालांकि इसके बारे में पता चलते ही वेबसाइट ने इसे हटा दिया.

वहीं, इस मामले पर Faida.com के सह संस्थापक और प्रवक्ता विपुल पालीवाल का कहना है उनकी साइट पर ऐसा मामला पहली बार आया है, लेकिन इस तरह के मामलों पर कानूनी सजा का प्रावधान नहीं है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!