मरणासन्न युवक को अस्पताल के दरवाजे पर छोड़ गई भोपाल पुलिस

भोपाल। कॅरियर कॉलेज तिराहे पर सीसीटीवी कैमरे के टॉवर पर रविवार शाम 5 बजे एक युवक लटका दिखा। उसे देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ जमा थी। किशोर करीब 30 फीट की ऊंचाई पर था। इसके बाद दो युवकों ने किसी तरह टॉवर पर चढ़कर उसे नीचे उतारा। उसके हाथ से खून निकल रहा था और वह बेहोश था।

सूचना पर गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। यहां से पुलिसकर्मी उसे कॅरियर अस्पताल ले गए और गेट पर छोड़कर चले गए। अब तक उसका इलाज शुरू नहीं हुआ था। थोड़ी देर बाद अस्पताल के कर्मचारी बाहर आए और उन्होंने भी उसे स्ट्रेचर से उतारकर नीचे खड़ा कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया। कुछ देर वह जमीन पर ही पड़ा रहा। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने उसे उठाकर दोबारा स्ट्रेचर पर लिटाया और दो चादर औढ़ा दिए। हालांकि परिजनों के आने तक अब भी उसका उपचार शुरू नहीं हो सका था।

कुछ देर बाद पूनम नाम की एक महिला मौके पर पहुंच गई। उसने घायल की पहचान 15 वर्षीय अपने भाई राहुल के रूप में की। उसने बताया कि वे अन्ना नगर में रहते हैं। राहुल का जीजा से कुछ विवाद हो गया था। इसके बाद वह घर से चला गया था। अब तक करीब आधा घंटा बीत चुका था। इस बीच गोविंदपुरा थाने के पुलिसकर्मी दोबारा कॅरियर अस्पताल पहुंचे और पूनम से युवक को जेपी अस्पताल ले जाने को कहा। वह तुरंत ऑटो से उसे अस्पताल ले गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!