
एसआईटी की एक टीम आज कलेक्टर के गृह नगर हैदराबाद की ओर रवाना हो रही है। एसआईटी प्रमुख नीरज सोनी ने अवगत कराया की राजनांदगांव से भेजे गये 24 लटठा सागौन की लकडी जिसकी कीमत 8 लाख 60 हजार रूपये है इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह लकडी बालाघाट से परिवहन कर राजनांदगांव भेजी गई थी या मण्डला अथवा सिवनी से इस बात के लिये पुलिस की टीम सिवनी और मण्डला के लिये रवाना हो चुकि हैं।
श्री नीरज सोनी ने यह भी अवगत कराया कि बैहर के एडीशनल कलेक्टर की कोर्ट से हुये आदेश के चलते कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन में भारी मात्रा में पेडों की अवैध कटाई की गई है इसके कारण कान्हा और पेंच पार्क के बीच कारिडोर एरिया को नुकसान पहुचा हैं और यह गंभीर मामला है।