
जानकारी के मुताबिक, परासिया थाना क्षेत्र के बडकुई में रविवार रात को नेपाली विक्की को दो नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी. नेपाली विक्की को सिर और जबड़े में गोली लगी थी. गंभीर रूप से घायल नेपाली ने इलाज के लिए नागपुर ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. नेपाली विक्की को भारतीय मजदूर संघ के रविंद्र दास का करीबी माना जाता था. रविंद्र दास की पहले ही हत्या हो चुकी है.
अब नेपाली विक्की की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव पसरा हुआ है. भारतीय मजदूर संघ से जुड़े लोग लामबंद हो रहे है. इस वजह से आला अफसरों ने इलाके में डेरा डाल दिया है. ऐहतियातन इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.