शिवपुरी। बाइक चोरी के एक मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस थाने पर पथराव भी किया। इस मामले में एसपी ने टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
जिले की खनियाधाना थाने में मंगलवार को बाइक चोरी के मामले में युवक कमल उर्फ राजकुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। कमल ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कमल की मौत की जानकारी परिजनों को लगी तो हंगामा शुरू हो गया परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान पथराव होने से अफरातफरी भी मच गई।
वहीं शिवपुरी एसपी मोहम्मद यूसुफ कुर्रेशी ने खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश नागर सहित तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। गांव में अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है।
