
सार्वजनिक स्थानों पर असलहों का प्रदर्शन करना मानो उनकी आदत में शुमार हो गया है. आज हम आपको इन्हीं कुंवर साहब की एक और हरकत से रूबरू कराते हैं, जिसमें ये अपनी शर्ट उतारकर रियासत की रानी देवयानी ही नहीं बल्कि एक अन्य महिला को भी तमंचे पर डिस्को करा रहे हैं. ये नाच किसी बंद कमरे का नहीं बल्कि एक होटल में चल रहे समारोह का है, जहां विधायक की इस हरकत को न जाने कितने लोगों ने देखा और उन्हीं में से एक ने इसे कैमरे में कैद भी कर लिया.
विधायक जब मूड में होते हैं, तो वे पहले तो जमकर अंग प्रदर्शन करते हैं और फिर निकालते हैं अपने लाइसेंसी हथियार. ऐसा ही कुछ उन्होंने एक दावत के दौरान भी किया. अपने दोनों हाथों में असलहे लेकर उन्होंने पहले रानी देवयानी को नचाया और फिर एक अन्य महिला को. विधायक का ये अंदाज देख उनका एक मित्र भी अपनी शर्ट उतारकर मंच पर आ गया.