कटनी। रीवा जा रहे महापौर शशांक श्रीवास्तव की कार ने कुठला थाना क्षेत्र के टिकरवारा गांव में एक मासूम बच्चे को कुचल डाला। गुस्साये ग्रामीणों ने महापौर को घेर लिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि ग्रामीण महापौर पर भी हमलावर हो गये थे लेकिन पुलिस की मदद से वो सुरक्षित बच पाये।
इस संबंध में कुठला थाना टीआई विपिन सिंह ने बताया कि महापौर कटनी शशांक श्रीवास्तव प्राइवेट गाड़ी एमपीटीए0654 से कटनी से रीवा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक महिला टिकरवारा गांव में अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी। अचानक सात वर्षीय बालक अनुराग पिता सुखेन्द्र पटेल निवासी टिकरवारा गाड़ी की चपेट में आ गया। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।