सुधीर नागर। माननीय मुख्यमंत्री जी हमारे प्रदेश के शहर बड़वानी मे नेत्र शिविर के ऑपरेशन मे जिन लोगो ने अपनी आखे खो दी है उसका जिम्मेदार आखिर कोन है। नेत्र सर्जन या ओटी स्टाफ को निलंबित कर हम इस घटना पर पर्दा नहीं डाल सकते है।
यहा के ऑपरेशन थिएटर की स्थिति मीडिया द्वारा सभी लोग देख चुके है, यह कही से भी ऑपरेशन थिएटर नजर नहीं आता है। आज जब हम स्मार्ट शहर की बात करते है तो अच्छा लगता और हम सभी चाहते है कि हमारा शहर स्मार्ट हो स्मार्ट सिटी बने लेकिन बड्बानी की घटना को देखते हुए हमे नहीं लगता कि सबसे पहले हमारे देश के अस्पताल स्मार्ट (सर्व सुविधायुक्त) बने। हमारे देश के शासकीय स्कूल स्मार्ट बने ? जो कि आज आजादी के 68 साल बाद भी मूलभूत सुबिधाओ से बंचित है। चूक कहा हुई इसका पता लगाना ही होगा। आप हमारे प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री है और आप ही से पूरे प्रदेश को उम्मीद है आप जरूर इस घटना पर संवेदनशीलता दिखाएगे। ताकि फिर कभी इस प्रकार कि घटना प्रदेश मे न हो।
सुधीर नागर
मो.9893312304
email-nagarsudhir043@gmail.com