चुनाव में महिला प्रत्याशी के रेप का वीडियो वायरल

मीरगंज। आशा बहू को घर में अकेली देखकर इंवर्टर मरम्मत के बहाने घुसे दो युवकों ने तमंचा दिखाकर उससे दुराचार किया। उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली। इसे दो महीने बाद उस वक्त व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया, जब आशा बहू प्रधानी का चुनाव लड़ रही थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए कल रविवार को बरेली भेजा जाएगा। 

थाना क्षेत्र के एक गांव में की 35 वर्षीया महिला स्वास्थ्य विभाग में आशा बहू है। पति पेशे से हलवाई है। महिला पिछले दिनों प्रधानी का चुनाव लड़ी थी लेकिन हार गई। तहरीर के मुताबिक, चार अगस्त 2015 को आशा की बेटी बुआ के घर गई थी। मंझला बेटा बरेली और छोटा मीरगंज गया था। इसी बीच शाम के वक्त इलेक्ट्रीशियन इसरार और नाजिम इंवर्टर की मरम्मत के बहाने घर में घुस आए। दोनों ने तमंचा दिखाकर आसा से रेप किया और उसकी मोबाइल से वीडियो क्लिप भी बना ली। चुनाव के दौरान दोनों ने अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में दबाव बनाने के लिए वीडियो क्लिप व्हाट्सएप पर डाल दी। क्लिप वायरल होने की महिला के पति को जानकारी हुई लेकिन लोकलाज के डर से चुनाव के दौरान वह शांत रहा। शनिवार को आशा बहू अपने पति के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की दफा 376डी और आईटी एक्ट की दफा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ सतीश यादव ने बताया कि महिला को कल मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!