
थाना क्षेत्र के एक गांव में की 35 वर्षीया महिला स्वास्थ्य विभाग में आशा बहू है। पति पेशे से हलवाई है। महिला पिछले दिनों प्रधानी का चुनाव लड़ी थी लेकिन हार गई। तहरीर के मुताबिक, चार अगस्त 2015 को आशा की बेटी बुआ के घर गई थी। मंझला बेटा बरेली और छोटा मीरगंज गया था। इसी बीच शाम के वक्त इलेक्ट्रीशियन इसरार और नाजिम इंवर्टर की मरम्मत के बहाने घर में घुस आए। दोनों ने तमंचा दिखाकर आसा से रेप किया और उसकी मोबाइल से वीडियो क्लिप भी बना ली। चुनाव के दौरान दोनों ने अपने समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में दबाव बनाने के लिए वीडियो क्लिप व्हाट्सएप पर डाल दी। क्लिप वायरल होने की महिला के पति को जानकारी हुई लेकिन लोकलाज के डर से चुनाव के दौरान वह शांत रहा। शनिवार को आशा बहू अपने पति के साथ थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराने के लिए नामजद तहरीर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की दफा 376डी और आईटी एक्ट की दफा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ सतीश यादव ने बताया कि महिला को कल मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा जाएगा।