
पुलिस ने बताया कि पन्ना के सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित चंद्रावल गांव की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 13 साल की ये किशोरी अपनी बुजुर्ग-दादी के साथ अकेली रहती है। मंगलवार शाम किशोरी खाना बना रही थी, तभी उसी गांव में रहने वाले आरोपी पप्पू लोधी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में पुलिस को बताने पर भड़के पप्पू ने किशोरी पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। किशोरी की चीखें सुनकर पड़ोसी आए, लेकिन तब तक वह लगभग 80 फीसदी जल चुकी थी।
देर रात उसे पन्ना रेफर किया गया, जहां से अगले दिन रीवा भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक के.पी. खरे ने आरोपी के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। रीवा मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक किशोरी अभी गंभीर हालत में है और उसका इलाज जारी है।