
मेने इसकी जानकारी कुरावर के तहसीलदार , पटवारी, एस. डी. एवं कलेक्टर जी को बी दि पर यहाँ से बी कोई निराकरण नहीं हुआ . फिर मेने इस की जानकारी मध्य प्रदेश शासन के उच्च अधिकारियो को दी पर उन्होंने कहा की इसमें हम कुछ नहीं कर सकते है इस मुद्दे पर शासन कुछ कर सकता है आप आवेदन दे दीजिये। मेने कई बार आवेदन दिए पर शासन ने मेरी आज तक खबर बी न ली है. ऐसा नहीं मेने इसकी जानकारी शासन को नहीं दी कई बार दी पर मध्य प्रदेश सरकार ने भी मेरी कोई मदद नहीं की है अब में इनसे परेसान होकर ये पत्र में आप को लिख रहा हुँ अब आप ही मेरी आखरी उम्मीद है हम सब बहुत परेसान है हमारा सभी का जीवन ख़राब हो रहा है हमें किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा रहा है ! महोदय जी हमने जैसे तैसे पढाई पर अब बी हम आज बेरोजगार है ! इसलिए अब हम मीडिया का आखरी सहारा है !
अतः महोदय जी आप से निवेदन है की ब और भ के अंतर को ख़त्म कर जाति प्रमाण प्रदान करने का ये मुददा मध्य प्रदेश शासन तक पहुचने की कृपा करे !
प्रार्थी
सुनील पिता आत्माराम
ग्राम कुरावर मंडी तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़
मोबाइल 7415137851