नई दिल्ली। शीतल पेय बनाने वाली मशहूर कंपनी कोका कोला ने भारत में अपने कुछ कारखाने बंद करने की चेतावनी दी है। कंपनी का कहना है कि सरकार यदि जीएसटी पर गठित अरविंद सुब्रमणियन समिति की रिपोर्ट के मुताबिक 40 फीसद "सिन टैक्स" लगाती है, तो वह भारत में कुछ फैक्ट्रियां बंद कर देगी।
यह पहला मामला है जब एक बड़ी कंपनी ने प्रस्तावित जीएसटी के किसी प्रावधान के खिलाफ आवाज बुलंद की है। कोका कोला इंडिया व साउथ वेस्ट एशिया के वाइस प्रेसीडेंट (पब्लिक अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशंस) इश्तियाक अमजद ने कहा कि इस दिशा में उठाया गया कदम भारत में उनके कारोबार के लिए विभिन्न प्रकार की समस्याएं खड़ी करेगा।
इससे काफी नुकसान की संभावना है। सॉफ्ट ड्रिंक्स को जीएसटी की 40 फीसद वाली श्रेणी में शामिल करने की सिफारिश से कंपनी का भारत में कारोबार करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
क्या है सिन टैक्स
बीते हफ्ते मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन ने जीएसटी के तहत तंबाकू, सॉफ्ट ड्रिंरक्स और लक्जरी कारों जैसे उत्पादों पर "सिन" टैक्स लगाने का प्रस्ताव किया है। उनकी अगुआई वाले पैनल ने तीन तरह के रेट स्ट्रक्चर की सिफारिश की है। इनमें 12, 17/18 और 40 फीसद का टैक्स शामिल है। सॉफ्ट ड्रिंक अंतिम श्रेणी में है।