भोपाल. अंततः सरकार ने 6वां वेतनमान के लिए मन बना लिया है, लेकिन लास्ट चांस भी बाकी है. यदि रणनीति काम कर गयी तो ठीक नहीं तो महापंचायत में 6वां वेतनमान का एलान तय है.
इससे सीधे तौर पर दो लाख अध्यापकों व संविदा शिक्षकों को लाभ मिलेगा। यह सम्मेलन 6 दिसंबर को जंबूरी मैदान में होना है।
पहले राज्य सरकार छठवां वेतनमान सितंबर 2017 से देना चाहती थी, लेकिन शिक्षक अड़े थे कि उन्हें जनवरी 2016 से यह वेतनमान चाहिए। इसके लिए शिक्षकों ने पिछले दिनों प्रदेशव्यापी हड़ताल की थी। उस समय सरकार ने आंदोलन को तो दबा दिया, लेकिन भीतर ही भीतर शिक्षकों में गुस्सा बढ़ रहा था। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें केंद्र को सौंपे जाने के बाद अध्यापकों की इस मांग ने फिर सिर उठा लिया है।
यह भी कहा जा रहा है कि रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के उपचुनाव में भाजपा को मिली हार में शिक्षक भी एक कारण के रूप में सामने आए हैं, इसीलिए मुख्यमंत्री शिक्षक सम्मेलन में 2016 से ही छठवां वेतनमान देने की घोषणा कर सकते हैं। वित्त विभाग के अधिकारी अध्यापकों की मांगों को पूरा करने की कवायद में लगे हुए हैं।
