आगामी वर्ष 2016 में 26 दिन पुष्य नक्षत्र योग रहेंगे। इस साल दिसंबर में 27 व 28 तारीख को भी आखिरी पुष्य योग है। इस योग के दोनों दिनों को शामिल करें तो इस वर्ष दिसंबर से आगामी नए वर्ष के दिसंबर माह तक कुल 28 दिन पुष्य नक्षत्र योग रहेंगे।
ज्योतिषियों के मुताबिक नए वर्ष में अगस्त माह में दो बार पुष्य नक्षत्र योग रहेंगे। शेष अन्य माहों में एक-एक बार ही यह नक्षत्र योग रहेगा। सभी 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को सर्वाधिक शुभ माना जाता है। इस योग में की गई खरीद-फरोख्त शुभ व समृद्धिदायी होती है। शास्त्रों में रवि व गुरु पुष्य नक्षत्र योग में वाणिज्य व साधना कर्म करने का अधिक महत्व होने का उल्लेख है। पुष्य नक्षत्र में खरीदारी के साथ ही अन्य कार्यों की शुरुआत को भी शुभ फलदायी माना जाता है। पं. भंवरलाल शर्मा के अनुसार पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनिदेव व अधिष्ठाता बृहस्पति देव हैं। शनि के प्रभाव से खरीदी गई वस्तु स्थाई रूप से लंबे समय तक खरीदार के पास रहती है और गुरु के प्रभाव से वह समृद्धिदायी होती है। ऐसा ही फल अबूझ मुहूर्त वाले दिवसों में की गई खरीदारी का मिलता है।
13 फरवरी वसंत पंचमी, 8 अप्रैल गुड़ी पड़वा, 9 मई अक्षय तृतीया, 14 जून गंगा दशहरा, 13 जुलाई भड़ली नवमी, 28 अक्टूबर धन तेरस, 30 अक्टूबर दीपावली, 10 नवंबर देव उठनी एकादशी।
पुष्य नक्षत्र योग वाले दिनों में पर्व और शुभ तिथियां
23 जनवरी को शाकंभरी पूर्णिमा, 19 फरवरी तिल द्वादशी, 19 मार्च एकादशी, 14 अप्रैल चैत्र दुर्गाष्टमी, 11 मई वैशाख शुक्ल पंचमी, 8 जून विनायकी चतुर्दशी, 6 जुलाई जगन्नाथ रथ यात्रा, 1 अगस्त श्रावण सोमवार, 29 अगस्त प्रदोष, 26 सितंबर एकादशी, 22 अक्टूबर अहोई अष्टमी, 19 नवंबर अगहन पंचमी, 17 दिसंबर गणेश चतुर्थी।
शुभ रहेंगी ये तिथियां
27 दिसंबर 15 दोपहर 12.27 बजे शुरू
28 दिसंबर दोपहर 2.27 बजे तक।
2016 में पुष्य नक्षत्र
23 जनवरी रात 8.20 से 24 को रात 8.21 तक।
19 फरवरी शाम 4.49 से 20 को शाम 4.37 तक।
18 मार्च सुबह 11.48 से 19 को दोपहर 12.15 तक।
14 अप्रैल शाम 7.25 से 15 की शाम 7.40 तक।
11 मई रात 11.05 से 12 को रात 12.10 तक।
8 जून सुबह 11.14 से 9 को 11.12 तक।
5 जुलाई शाम 6.57 से 6 को शाम 6.52 तक।
1 अगस्त रात 11.51 से 2 को रात 1.40 तक।
29 अगस्त सुबह 10 39 से 30 को सुबह 10.21 तक
25 सितंबर शाम 6.25 से 25 को शाम 6.25 तक।
22 अक्टूबर रात 11.22 से 23 को रात 12.20 तक।
19 नवंबर सुबह 10.12 से 20 को सुबह 9.38 तक।
16 दिसंबर शाम 6.20 से 17 को शाम 5.40 तक।
