राम मंदिर के नाम पर 1400 करोड़ का घोटाला

लखनऊ। अयोध्या में राम मंदिर की लड़ाई लड़ने वाली विश्व हिंदू परिषद पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने संगीन आरोप लगाये हैं। हिंदू महासभा ने वीएचएपी और इसके संबंधित संगठनों पर 1400 करोड़ रुपए के गबन का आरोप लगाया है। हिंदू महासाभा ने आरोप लगाया कि राम मंदिर के लिए दुनियाभर से सोने की ईटों को संकलित किया गया था जिसकी कीमत 1400 करोड़ रुपए से भी अधिक है उसे वीएचपी और उससे जुड़े संगठनों ने हड़प लिये हैं। 

वहीं महासभा के इन आरोपों को वीएचपी ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है। वीएचपी के नेता का कहना है कि रामजन्म भूमि न्यास और वीएचपी के द्वारा मंदिर का जो ढांचा तैयार किया गया है उसे बनाने में सिर्फ 4 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा। विहिप ने दोहराया पुराना राग, कहा ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू वरना... हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र पांडे ने कहा कि वीएचपी ने मंदिर बनाये जाने के नाम पर लोगों से चंदा देने की अपील की थी जिससे 1400 करोड़ रुपए जमा किये गये थे। वहीं महासभा की ओर से इस मामले को लेकर आरएसएस मुखिया मोहन भागवत, पीएम मोदी सहित वीएचपी के अध्यक्ष अशोक सिंघल को भी एक पत्र लिखा गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!