व्हाट्सएप इन दिनों बहुचर्चित एप है। अब इस फेमस चैट एप ने अपने एंड्राइड यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। बेशक यह नए फीचर्स यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। एंड्राइड यूजर्स के लिए व्हाट्सएप का पहला नया फीचर है स्टार मेसेज।
इस फीचर में यूजर किसी भी मेसेज को कुछ देर के लिए प्रेस करेंगे तो उन्हें एक ऑप्शन मिलता है। उस मेसेज को फिर आप स्टार मेसेज में सेव कर सकते हैं। इसके बाद आप स्टार मेसेज के अलग फोल्डर में जाकर सभी स्टार मेसेज को एक साथ देख सकते हैं। यदि चाहें तो इन मेसेज को फिर से अनस्टार भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का दूसरा नया फीचर है लिंक प्रीव्यू। अब यदि कोई वह्ट्सएप पर कोई भी लिंक शेयर करेगा तो एप खुद ही उसका प्रीव्यू जेनरेट करके लिंक टाइटल के साथ पेश करेगी और एक थंबनेल भी साथ में होगा। यूजर इसमें लिंक प्रीव्यू का ऑप्शन हटा भी सकते हैं।