बालाघाट। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भरवेली में छात्राओं को मोबाइल में अश्लील वीडियो संदेश दिखाये जाने की शिकायत किये जाने पर शिक्षक के आर हरिनखेडे के विरूद्ध अजाक पुलिस थाना बालाघाट में धारा 354 , 506, 509 पोस्को एक्ट एवं एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। शिक्षक हरिनखेडे का यह कृत्य शिक्षक पद की गरिमा के विपरित होने के कारण जिला शिक्षक अधिकारी द्वारा उसे तत्काल निलम्बित भी कर दिया गया है।
छात्राओं को गंदे वीडियो दिखाने वाले टीचर पर FIR, सस्पेंड
November 06, 2015