सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले की किरनापुर तहसील के ग्राम किन्ही की प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक जे एल भगत गुरूवार 05 नवम्बर को कक्षा में नशे की हालात में पाये गये। वह इतने अधिक नशे में था कि दोपहर को कक्षा में पढाते समय बेसुध हो गये। इसकी जानकारी मिलने पर गांव के सरपंच ने एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुचाया।
स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष पेंडरी गोदरे शराब के नशे में ही स्कूल पहुचा था। वहां हमेशा शराब पीकर स्कूल आता था। उसके शराब पीकर शाला आने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन को की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। बीआरसी संपतसिंह उइके ने बताया की उक्त शिक्षक को नशे में पाये जाने के कारण कारणबताओं नोटिस जारी किया गया है।