आगरा। मोदी सरकार के मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। बुधवार को आगरा बंद के दौरान डॉ. कठेरिया अपने समर्थकों के साथ छीपीटोला स्थित मार्केट को बंद करवाने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान दुकान नहीं बंद करने पर मंत्री और समर्थकों ने दुकानदार उमेश चंद जैन से मारपीट की थी। जैन ने मंत्री के खिलाफ थाना रकाबगंज में आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
सीओ (डिप्टी एसपी) असीम चौधरी ने बताया कि रामशंकर कठेरिया अपने कुछ साथियों के साथ बाजार बंद करने गए थे। वादी उमेश चंद जैन ने अपनी तहरीर में मंत्री कठेरिया पर बद्तमीजी, मारपीट और अनैतिक दबाव का आरोप लगाया है। इस तहरीर में लिखा है कि उसे थप्पड़ भी मारा गया। इसी के आधार पर आईपीसी की धाराओं में एनसीआर दर्ज की गई है।
ये है मामला
बताते चलें कि, मंत्री डॉ. रामशंकर कठेरिया ने आगरा में व्यापारियों पर हो रहे आपराधिक हमलों को लेकर सोमवार को आईजी कार्यालय में धरना दिया था। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। इसके खिलाफ मंत्री ने बुधवार को आगरा बंद का ऐलान किया था। मार्केट बंद करवाने के लिए मंत्री खुद ही निकल गए थे और तभी दुकानदार से विवाद हो गया था।