Centurion bank: बंद खाते में हुआ करोड़ों का लेनदेन

जबलपुर। सेंचुरियन बैंक में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले ने पुलिस को भी चकरघिन्नी करके रख दिया है। जांच में लेटलतीफी अब पुलिस के लिए ही सिरदर्द बन गई है। मामला करोड़ों की काली कमाई के लेनदेन का है जो एक ऐसे खाते से किया गया जिसे बंद किया जा चुका था।

यह है मामला
टेमरभीटा निवासी सोमनाथ कुशवाहा ने सन्‌ 2012 में मदनमहल थाने में शिकायत की थी कि उसने सेंचुरियन बैंक में अकाउंट 2007 में खुलवाया था। जिसके बाद उसने सन्‌ 2008-09 में बंद कर दिया था लेकिन इसके बाद भी उसका अकाउंट संचालित होता रहा और उससे करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ। जिसके चलते इंकम टैक्स विभाग उनसे लाखों रुपए टैक्स की मांग कर रही है। शिकायत क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। जांच के बाद शुक्रवार को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया गया। हालांकि मार्च 2015 में शिकायतकर्ता सोमनाथ की बीमारी के चलते मौत हो गई।

अब पुलिस शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर नमूने, बैंक की डीटेल्स और तमाम तरह की तकनीकी पड़ताल कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके और करोड़ों की काली कमाई का राज खुल सके। फिलहाल पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !