बीआरसी पर महिला कर्मचारी से अभद्रता का आरोप

ग्वालियर। क्रमांक 1 मुरार के बीआरसी एलके राठौर पर एक अधीनस्थ महिला कर्मचारी ने अभद्रता का आरोप लगाया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले में जांच समिति गठित कर दी है।

एमआईएस कोऑर्डिनेटर स्वाति ने लिखित शिकायत अपने वरिष्ठ जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में की है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को इस मामले में जांच समिति गठित कर दी है। समिति जल्द जांच कर मामले की रिपोर्ट डीपीसी को सौंपेगी।

शिकायतकर्ता द्वारा इस बात से भी आला अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि बीआरसी द्वारा पहले भी गलत और अभद्र भाषा का इस्तेमाल मेरे लिए किया गया है। साथ ही कार्यालय के अन्य कर्मचारियों के लिए भी बीआरसी का व्यवहार ठीक नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!