अध्यापक संविदा शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक

भोपाल. आज 29/11/15 को अध्यापक संविदा शिक्षक संघ मप्र की बैठक राज्य कर्मचारी संघ भोपाल में प्रदेश संयोजक मनोहर प्रसाद दुबे जी के नेतृत्व में हुई, जिसमें सभी प्रदेश अधयक्ष, ब्लाक अध्यक्ष,सभी पदाधिकारी गण के साथ 500 लोग उपस्थित हुए, जिसमें यह तय हुआ कि महापंचायत का आयोजन संयुक्त मोर्चा से ही होगा,रही बात महापंचायत के डेट की तो मान. सीएम साब 6 दिसंबर को सीहोर में अवकाश के दिन तय कर चुके है, कुछ साथी इस 5,या 6 दिसंबर तिथी पर कन्फ्यूजन था तो यही निर्णय हुआ कि मान. सीएम साब ही कोई डेट प्रदान करें, चाहे जो हो, किसी के भी माध्यम से हो संयुक्त मोर्चा अध्यापक हित में किसी भी महापंचायत का स्वागत करेगा, छठवा वेतन और शिक्षा विभाग में सिविलियन की एक ही मांग पर राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत जी व कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक एल.एन कालासिया जी तथा सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ ने अध्यापकों की मांग का समर्थन किया, और इस एक मांग पर कहा अध्यापकों की मांग के लिए सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ भी प्रदेश बंद में अध्यापकों के साथ बंद मे साथ रहेगा, अध्यापक  संविदा शिक्षक संघ का प्रतिनिधी मंडल मनोहर दुबे जी के नेतृत्व में मान. सीएम साब से मिला, डेट पर चर्चा हुई, सीएम साब नें महापंचायत की तिथी 6 दिसंबर ही तय की असीम शर्मा, सुबोध झारिया, देवेश, जगदीश ठाकुर, सतीश तयाग, सभी साथी उपस्थित हुए.
जो भी अधयापक हित में निर्णय होगा संयुक्त मोर्चा से चर्चा कर ही निर्णय होगा.
असीम शर्मा प्रदेश प्रवक्ता अ.सं.शि.संघअधयापक महापंचायत 6 दिसम्बर को शाम 4 बजे होगी सी.एम ने कहा.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !