पढ़िए शराबखोर एएसआई का पॉवर प्ले

शाजापुर। क्या कोई एएसआई इतना पॉवरफुल हो सकता है कि वो थाने में बैठकर शराब पिए, उसका वीडियो वायरल हो और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई ना की जाए। शाजापुर में हो सकता है। नाम है आरआर चौहान। पॉवर इतनी कि एसपी भी कार्रवाई से कतराते हैं।

पिछले दिनों एएसआई का शुजालपुर थाने में बैठकर शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उनके साथ कुछ और भी पुलिसकर्मी थे। मामला उजागर होते ही दूसरे पुलिसकर्मियों को तो लाइन हाजिर कर दिया गया परंतु एएसआई के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया। मीडिया ने उलाहना दी तो लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए लेकिन टीआई ने रिलीव नहीं किया। बोले कुछ मामलों में जांच करानी है। बड़ी मुश्किल से रिलीविंग हुई, एएसआई ने लाइन में आमद दी, एक सप्ताह भी नहीं ​बीता और एसपी ने पूरे सम्मान के साथ उनकी नवीन पदस्थापना कर दी। अब आरआर चौहान मोहन बडोदिया थाने में काम करेंगे।

कितना अजीब है यह सिस्टम, जहां एक एसपी अपने अधीनस्थ अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तक नहीं कर पा रहा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!