भोपाल। अंबेडकर जयंती के दिन दलितों ने भोपाल के बोर्ड आफिस चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। शाम के समय हुए चक्काजाम से ट्रेफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। लोग आफिस से घर वापस लौट रहे थे, घंटो जाम में फंसे रहे। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था।
संविधान दिवस के मौके पर दलित समाज के लोग बोर्ड ऑफिस चौराहे पर इकट्ठा होकर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने वाले थे। इस कार्यक्रम की पहले ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी। जिसके लिए तैयारी भी कर ली गई थी।
गुरुवार शाम जब दलित समाज के लोग लाठी लेकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने तय कार्यक्रम के बाद वहीं पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर शाम तक ये भीड़ बढ़ती ही चली गई जिससे पुलिस की पूरी व्यवस्था गड़बड़ा गई।
पुलिस को जितनी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद थी, उससे कहीं अधिक लोग बोर्ड ऑफिस पहुंचे। सड़क पर चल रहे धरना-प्रदर्शन से लंबे ट्रेफिक जाम लग गए हैं।
प्रदर्शन कर रहे दलितों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों का ज्ञापन लेने के लिए कोई मंत्री उनके पास नहीं आएगा, तब तक वो यहीं पर बैठे रहेंगे और अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था, लाठीचार्ज की संभावनाएं बन रहीं थीं।