भोपाल। एक प्राइवेट बैंक में काम कर रही महिला कर्मचारी ने फेसबुक पर अपना दर्द साझा किया है। उसका आरोप है कि बॉस उसे मिलने के लिए कभी इंदौर तो कभी मुंबई बुलाता है। मना करो तो इस्तीफा मांगता है। मामले की पुलिस जांच शुरू हो गई है।
महिला कर्मचारी ने लिखा है कि “अगर आप महिला हैं और अपने बॉस की हर बात में हां नहीं करेंगी, तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है!”
महिला प्राइवेट बैंक में सेल्स मैनेजर है। उसने अपने नेशनल सेल्स मैनेजर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा, “बॉस मुझ पर इंदौर और मुंबई आने के लिए दबाव डालते हैं। जब मैं मना कर देती हूं, तो इस्तीफा देने के लिए कहा जाता है।”
महिला के मुताबिक, वह बैंक में एक साल से काम कर रही है और उसका परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा रहा है। उसने कहा, “बॉस कहते हैं कि मुझे किसी दूसरे बॉस से बात करने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें सीधे फोन कर सकती हूं।”
महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है। महिला थाने की टीआई संध्या मिश्रा के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। महिला को बयान देने के लिए बुलाया गया है।
