सिवनी। रतलाम संसदीय क्षेत्र उपचुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने जोर देते हुए कहा है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ही रहेंगे और पार्टी अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड कर चौथी बार सरकार बनाएगी।
सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड घंसौर के ग्राम भिलाई निवासी शहीद प्रवीण सिंह राजपूत की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने घंसौर आए श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी व्यस्तता के कारण इस कार्यक्रम में नहीं आ सके।