नई दिल्ली। कभी रेलवे प्लेटफार्म पर रात गुजारने वाले केजरीवाल अब अपने विधायकों को लक्झरी सुविधाएं एवं ढाई लाख रुपए प्रतिमाह वेतन देने जा रहे हैं। उनकी केबिनेट में यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है।
तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी जिसने करीब ढाई लाख रुपए सैलरी का प्रस्ताव दिया है। कमेटी ने सिफारिश की है कि
- वेतन 84 हजार से बढ़ाकर ढाई लाख
- विधायकों के घूमने के लिए कम से कम तीन लाख रुपए
- पेंशन 7500 रुपए महीना से बढ़ाकर 15 हजार रुपए प्रति महीना
- विधायक के दफ्तर के लिए 25,000 रुपए तक किराए भुगतान
- टेलीफोन, फैक्स और इंटरनेट के लिए 10 हजार रुपए हर महीने
- विधानसभा का भत्ता एक हजार रुपए की जगह 2 हजार रुपए हो।
- 1 लाख रुपए विधायक का नया कार्यालय बनाने के लिए दिए जाएं
- जरूरी सामान के लिए 60 हजार रुपये का प्रावधान किया जाए
- लैपटॉप, कम्प्यूटर, टैबलेट या मोबाइल के लिए राशि 1 लाख रुपए
- वाहन खरीदने के लिए 12 लाख रुपए तक के वाहन लोन