भोपाल। शिवराज सरकार के 10 साल पूर्ण होने के अवसर पर पत्रकारों को सीएम हाउस में चाय पर बुलाया गया। शिवराज भी आए। सबसे प्यार से मिले, लेकिन औपचारिक चर्चा नहीं की। ना कोई सवाल सुना ना ही जवाब दिया।
गौरतलब है कि शिवराज 29 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में 10 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार शाम अपने श्यामला हिल्स स्थित आवास पर पत्रकारों के लिए आधिकारिक रूप से चाय पार्टी (हाई-टी) आयोजित की। पत्रकारों को इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की भी उम्मीद थी, लेकिन सभी को निराशा हाथ लगी।