भिंड। लहार में दबंगों ने लवमैरिज करने वाले एक युवक की मां के कपड़े फाड़े और बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले आए। सड़क पर लाकर अधनंगी महिला के बाल काटे गए। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।
पीड़िता के बेटे ने दो साल पहले आरोपियों की बेटी से लव मैरिज की थी। जिसके बाद बेटे के परिवार वालों ने तो शादी को स्वीकार कर लिया लेकिन लड़की के घरवालों को ये शादी मंजूर नहीं थी। शादी के बाद से ही उन्होंने लड़की से सारे संबंध तोड़ दिए थे। कुछ महीनों बाद बेटा और बहू नौकरी के लिए बाहर चले गए। इस बार दिवाली के मौके पर दोनों घर आए हुए थे, लेकिन पिछले दो साल की तरह इस बार भी मायके वालों ने बहू से कोई संपर्क नहीं किया।
अगले दिन अचानक लड़की के घरवाले लड़के के घर आ धमके और उन्होंने अपनी भड़ास निकालने के लिए अपनी बेटी की सास को मारना शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्होंने सबके सामने उसके कपड़े उतार दिए और उसे घसीटते हुए सड़क पर ले आए। इसके बाद उन्होंने सबके सामने सास के बाल भी काट दिए।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि इतना सब होने के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि उल्टा वापस लौटा दिया। अब एसपी ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों से जांच कराने के आदेश दिए हैं।