भोपाल। राजधानी में पदस्थ आदिम जाति कल्याण विभाग के कमिश्नर एवं आईएएस अफसर जेपी मालपानी को हटा दिया गया है। सीएम ने सीधे इस कार्रवाई की जानकारी दी। याद दिला दें कि मालपानी बड़वानी में पदस्थ अपने डिप्टी कमिश्नर से घूस मांग रहा था, इस संदर्भ में उसका एक आडियो वायरल हो गया था।
गुरूवार को सामने आए इस आडियो का मामला शुक्रवार को भोपाल समाचार ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद यह खबर तेजी से वायरल हुई और कई टीवी चैनलों सहित नेशनल मीडिया तक जा पहुंची। दोपहर होते होते सीएम ने मालपानी को हटाने की सूचना दी। अब इस मामले की जांच आईएएस राधेश्याम जुलानियां कर रहे हैं। यदि टेप में आवाज आईएएस मालपानी की ही निकली तो उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
अब देखना यह है कि डिप्टी कमिश्नर से अपना हिस्सा मांगने वाले मालपानी अपने बचाव में क्या कुछ कर पाते हैं।