भोपाल। मप्र में सबकुछ महंगे से भी महंगा होता जा रहा है। दूसरे राज्यों की तुलना में यहां सबकुछ महंगा हो गया है। बावजूद इसके बिजली को और अधिक महंगा करने की तैयारी चल रही है। बिजली कंपनी के अफसरों ने 25 प्रतिशत दाम बढ़ाने की तैयारी कर रखी है।
इस प्रस्ताव पर आखिरी मोहर लगाकर राज्य विद्युत नियामक आयोग भेजा जाएगा। वैसे, तो प्रस्ताव को तीस नवंबर तक जमा करना है, लेकिन बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि इसमें अभी सप्ताह भर की समय ओर लगेगा।
महंगी बिजली का सबसे ज्यादा बोझ घरेलू उपभोक्ता पर ही पड़ना तय हैं। पिछले साल घरेलू बिजली कनेक्शन में छह फीसदी तक बिजली दर में वृद्धि की गई थी। इस बार सबसे ज्यादा मार घरेलू उपभोक्ताओं पर पड़ना तय है। इस बार औसत बिजल दरों में 25 फीसदी की वृद्धि मांगी है, जिसमें घरेलू कनेक्शन पर सबसे ज्यादा 27 प्रतिशत दर बढ़ाने का प्रस्ताव है।