भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने पन्ना जिले में रोटी खाने के लिए एक रूपया मांगने वाले बच्चे को लात मारने वाली मंत्री कुसुम मेहदेले द्वारा अपने बचाव में यह कहे जाने पर तीखी आपत्ति जतायी है कि ‘बच्चा नशे में था’। कटाक्ष करते हुए मिश्रा ने कहा कि जिस गरीब बच्चे के पास रोटी खाने के लिए पैसे नहीं थे, वह शराब के पैसे कहां से लाता और यदि यह मान भी लिया जाये कि वह नशे में था, तो मेहदेले किस नशे में थीं? शायद सत्ता के नशे ने उन्हें ऐसी अमर्यादित हरकत करने के लिए बाध्य कर दिया होगा?
मिश्रा ने कहा कि मंत्री मेहदेले के इस आचरण से दो विचारणीय प्रश्न उपस्थित हो रहे हैं, पहला यह कि प्रदेश के हर कस्बे, मोहल्ले, गांव और शहरों में शराब की बिक्री कौन करवा रहा है और दूसरा यह कि यदि स्वर्णिम मध्य प्रदेश विकास और प्रगति का पर्याय बन चुका है तो मामा शिवराज के राज में उनके भूखे भांजे भीख मांगने के लिए मजबूर क्यों हैं?
