शुजालपुर थाने में झलकते जाम!

भोपाल। यूं तो पुलिस सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी दफ्तरों में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाईयां किया करती है परंतु मप्र के शाजापुर जिले में आने वाले शुजालपुर थाने का आलम कुछ और ही है। यहां शाम ढलते ही जाम झलकने लगते हैं। टीआई के मुंह लगे कुछ पुलिस अधिकारी यहां झककर शराब पीते हैं और यह किस्सा आम हो चला है।

यह दावा किया है शाजापुर में हरिभूमि के पत्रकार मोहसिन मिर्जा ने। एक प्राइवेट स्टिंग आॅपरेशन में पुलिस अधिकारी जाम झलकाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि इन पुलिस अधिकारियों को टीआई आनंद तिवारी का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी पुलिस अधिकारियों में एसआई आरआर चौहान, प्रधान आरक्षक 103 गुरमुख सिंह शामिल हैं।

इनका कहना है
शुजालपुर पुलिस थाने में इस प्रकार के कार्य की सूचना मिली है। जिसकी जांच करवाई जाएगी। जांच पश्चात् दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
अनील शर्मा
पुलिस अधीक्षक शाजापुर
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!